About
नाम : श्री चन्द्रप्रभ स्वामी जैन शवेताम्बर मंदिर, नागौर
मूलनायक : श्री चन्द्रप्रभ स्वामी
पता : रेलवे स्टेशन चौराहा के पास, नागौर – 341001, राजस्थान.
संचालक : श्री सुखलाल बादरमल कानमल समदड़िया ट्रस्ट
निर्माता : सेठ श्री सुखलालजी बादरमलजी कानमलजी समदड़िया, नागौर
प्रतिष्ठा वर्ष : वर्ष 1936
प्राण प्रतिष्ठाचार्य : शासन सम्राट श्री नेमिसुरी जी महाराज
प्रतिष्ठाचार्य : श्री ज्ञानसुन्दर सुरीजी महाराज
अंजनशलाखा स्थली : कदमगिरि ( पालीताना )
इस मंदिर को बनाने का आदेश आज से करीब 90 वर्ष पूर्व शासन सम्राट श्री नेमिसुरी जी महाराज द्वारा सेठ श्री सुखलालजी, श्री बादरमलजी, श्री कानमलजी समदड़िया इन् तीनो भाइयो को दिया था | इन् तीनो भाइयो ने गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त कर स्व द्रव्य से सम्पूर्ण मंदिर का निर्माण व साथ में धर्मशाला का भी निर्माण करवाया, जिससे स्वेत पाषाण की अति सूंदर श्री चन्द्रप्रभ स्वामी की प्रतिमा भरवाई | इस मंदिर की प्रतिष्ठा के 86 वर्ष बाद भी उन्ही के वंशज समदड़िया परिवार द्वारा संचालित किया जा रहा है.
वर्षो से जैन यात्रियों को यहाँ ठहरने की सुगम व्यवस्था दी जा रही है | यह नागौर की एक मात्र जैन धर्मशाला है, विहार के दौरान साधु संतो के भी ठहरने के उत्तम व्यवस्था है . सभी समुदाय के साधु संतो का चतुर्मासिक प्रवेश लगभग यही से होता है |
News
इस मंदिर को बनाने का आदेश आज से करीब 90 वर्ष पूर्व शासन सम्राट श्री नेमिसुरी जी महाराज द्वारा सेठ श्री सुखलालजी, श्री बादरमलजी, श्री कानमलजी समदड़िया इन् तीनो भाइयो को दिया था | इन् तीनो भाइयो ने गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त कर स्व द्रव्य से सम्पूर्ण मंदिर का निर्माण व साथ में धर्मशाला का भी निर्माण करवाया, जिससे स्वेत पाषाण की अति सूंदर श्री चन्द्रप्रभ स्वामी की प्रतिमा भरवाई | इस मंदिर की प्रतिष्ठा के 86 वर्ष बाद भी उन्ही के वंशज समदड़िया परिवार द्वारा संचालित किया जा रहा है.
Contact
कांटेक्ट नंबर : 77424 69266 | लैंडलाइन : 01582469266 | अन्य मोबाइल : 94144 87364